Video: 'कांग्रेस को EVM हारने पर खराब और जीतने पर ठीक लगती है'

Wednesday, Nov 28, 2018-08:11 PM (IST)

ग्वालियर: ईवीएम मशीनों की खराबी के कारण मतदान में हुई परेशानी को लेकर सिधिंया और कमलनाथ ने बयान दिया था। जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने का बड़ा पलटवार किया है।

PunjabKesari

नरेंन्द्र ने कमलनाथ और सिधिंया पर हमला करते हुए कहा कि इनको ईवीएम मशीन हारने पर खराब और जीतने पर ठीक लगती है। वहीं सिधिंया के कर्नाटक और गुजरात जैसा होगा हश्र पर कहा कि उपचुनाव और आम चुनाव में अंतर होता है। वहां बीजेपी की ही सरकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News