केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद ने आदिवासियों के साथ किया भोजन, लोग बोले- TV पर दिखने वाले हमारे साथ बैठे

1/20/2022 3:14:50 PM

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बुधवार देर शाम जबेरा अंतर्गत ग्राम सगोड़ी ख़ुर्द के खेरेधाम पहुंचे। सगोड़ी ख़ुर्द आदिवासी बहुल गांव हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आदिवासी समुदाय के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली।  इस दौरान पटेल लोगों से चर्चा कर, मोदी सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री पटेल से ग्राम वासियों ने सगोड़ी ग्राम की सड़क पर बसाहट को आबादी भूमि घोषित करने, पटना विद्युत लाइन सब स्टेशन को कटंगी लाइन से जोड़ने, वर्षों से काबिज भूमि पर पट्टे वितरित कराने और पोड़ी जलाशय के ग्रहरी करण की मांग सहित अन्य अपनी बातें  रखी।  केंद्रीय राज्य मंत्री जबेरा अंतर्गत ग्राम सगोड़ी ख़ुर्द के खेरेधाम पहुंचे। जहां  आदिवासी समुदाय के लोगों साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर सांसद की धर्मपत्नी पुष्पलता पटेल, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, जिला सदस्य अनीता सिंह,  साथ रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News