केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे महाआर्यमन कोरोना पॉजिटिव, जय पैलेस में हुए होम आइसोलेटेड
Thursday, Apr 13, 2023-04:29 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। सिंधिया राजपरिवार के युवराज व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। महा आर्यमन सिंधिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वे बुखार और खांसी जुकाम से पीड़ित हैं। उन्हें जय विलास में क्वारंनटाइन किया गया है।
दरअसल, खांसी जुकाम की शिकायत पर उन्होंने 12 अप्रैल की शाम उनका कोविड-19 करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी कोविड-19 रिपोर्ट में महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एतिहात के तौर पर उन्हें जय विलास महल में होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि ग्वालियर में कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। महाआर्यमन के साथ ही जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है।