इंदौर में भैंस चोरी का अनोखा मामला, अंधेरे में पिकअप में ले गए घर के बाहर बंधी 3 भैंसे, cctv ने खोल दी सारी पोल
5/20/2023 5:00:39 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सिंहासा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें घर के बाहर बंधी हुई तीन भैंस चोर चोरी करके ले गए। वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें चोर एक पिकअप वाहन में भैंसों को भरकर ले जा रहे है।
दरसअल पूरी घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सिंहन्सा गांव की है। जहां चोरों ने एक मकान के बाहर बंधी हुई तीन भैंसों को पिकअप वाहन में भर कर देवास की मंडी में ले जाकर बेच दिया। वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोरों द्वारा पिकअप वाहन में तीनों भैंसों को भर कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक की पहचान कर विशाल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो विशाल ने एक व्यक्ति पप्पू का नाम और बताया। पुलिस ने उसकी तलाश की वह सिंहासा के पास विश्नोदा गांव का होना पाया गया जिसके लिए पुलिस की एक टीम रवाना कर दी गई है। वही आरोपियों ने देवास में जिसको भैंसे बेची है पुलिस उनसे पूछताछ करने के बाद आरोपी बना सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

'वन नेशन वन इलेक्शन' कमेटी की आज होगी पहली बैठक, इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा