नशेड़ी युवती ने दो युवकों संग मिलकर की अधेड़ की चाकू से हत्या, CCTV में कैद वारदात
Saturday, Jan 10, 2026-02:49 PM (IST)
अंबिकापुर। (सोनू केदार): छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने दो युवकों के साथ मिलकर अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो युवक अभी फरार हैं।
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का है। सुबह डेयरी फार्म रोड स्थित एक घर के सामने अधेड़ व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। शव मिलने की जानकारी वार्ड पार्षद विपिन पांडे ने गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें देर रात करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच एक युवती और दो युवक अधेड़ व्यक्ति पर चाकू से हमला करते हुए दिखाई दिए। इस हमले में अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है। घटना के करीब 12 घंटे के भीतर ही गांधीनगर पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मामले में शामिल दो आरोपी युवक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवती आदतन नशेड़ी बताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं, वार्ड पार्षद विपिन पांडे ने आरोप लगाया है कि इलाके में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा है। नशीले इंजेक्शन और शराब की वजह से युवा लड़के-लड़कियां नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस ओर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

