MP में शिक्षा विभाग की अनोखी पहल, सरकार उमंग हेल्पलाइन से सुधारेगी छात्रों का भविष्य

Monday, Jan 13, 2020-12:31 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज सोमवार को प्रशासन अकादमी में सुबह 11 बजे 'उमंग'' हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। यह हेल्पलाइन 10 से 19 वर्ष तक आयु के किशोरों के शारीरिक और मानसिक बदलावों के चलते उनके मन में उत्पन्न होने वाले द्वंद, तनावों और जिज्ञासा का निराकरण करेगी।

PunjabKesari

इस राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन के अंतर्गत टोल-फ्री नम्बर 14425 पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक किशोरों की समस्याएं सुलझाने और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए परामर्शदाता उपलब्ध रहेंगे। किशोरों के अलावा, उनके अभिभावक और शिक्षक भी किशोरों की समस्याओं से जुड़े मसलों को लेकर हेल्पलाइन नम्बर पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

PunjabKesari

प्रत्येक विकासखण्ड में टेली काउंसिलिंग के साथ एक परामर्श केन्द्र की स्थापना की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद परामर्शदाता आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में पहुंचकर कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को संबंधित समस्याओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News