Video: MP में हुई अनोखी शादी, जहां बारातियों को मिली ये सौगात

Thursday, Mar 14, 2019-03:17 PM (IST)

विदिशा: अक्सर देखने में आता है कि आजकल की शादियों में दहेज में लोग कार, मोटरसाइकिल और लाखों का कैश अपनी बेटी को देते हैं लेकिन एमपी के विदिशा जिले के शमशाबाद की एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी नीतू साहू ने अपनी शादी में एक अनोखी मिसाल कायम की है। जहां उन्होंने शादी पर उपहार स्परुप अपने दूल्हे व बारातियों को पेड़ पौधे भेंट किए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 3 साल पहले ही वन विभाग में वनरक्षक की नौकरी पाने के बाद 12 मार्च को अपनी शादी में नीतू साहू ने अपने विभाग का नाम रोशन कर दिया और समाज के सामने एक मिसाल कायम की। जहां उसने दहेज के रूप में अपने पति और बारातियों को पौधे, भेंट स्वरूप दिए जो आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

PunjabKesari

दुल्हन बनी वनरक्षक नीतू ने बताया कि, क्योंकि वन विभाग मैं पदस्थ हूं और मेरी इच्छा थी कि मैं अपनी शादी में कुछ अलग करू जिससे समाज में और देखने वालों में एक मैसेज जाए और जिस प्रकार वन विभाग लोगों को प्रेरित करना चाहता है, मेरी कोशिश है कि हर व्यक्ति अपने घर पेड़-पौधा लगाए।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News