छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के से भी नहीं लिया सबक, सीहोर में अनट्रेंड लोग दे रहे दवाई, न दवाई का ज्ञान न मरीज की समझ
Saturday, Oct 11, 2025-08:49 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय): छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से कई मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन सीहोर जिला अब भी बेपरवाह नजर आ रहा है। छिंदवाड़ा की दर्दनाक घटना के बाद जहां सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, वहीं सीहोर जिले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई भी कार्रवाई सामने नहीं आई है। यहां के मेडिकल स्टोर्स पर बिना जांच के खुलेआम दवाइयां बेची जा रही हैं। कई दुकानों पर तो अनट्रेंड लोग बैठे हैं, जिन्हें न दवाइयों का ज्ञान है, न मरीज की हालत समझने की क्षमता है।

जानकारी के मुताबिक सीहोर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई मेडिकल दुकानों पर बिना फार्मेसी डिग्री वाले कर्मचारी बैठे हैं, जो बिना डॉक्टर की पर्ची के भी दवाइयां दे रहे हैं। ये लोग न तो दवाओं के साइड इफेक्ट्स जानते हैं, और न ही बच्चों या बुजुर्गों के लिए खुराक की सही मात्रा। यह लापरवाही कभी भी किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।
सरकारी अधिकारी सिर्फ बैठकों में बातें करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई जांच नहीं होती। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो सीहोर में भी छिंदवाड़ा जैसी घटना हो सकती है। जब इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर अभी कहीं गए हुए हैं , जैसे ही आएंगे तुरंत ही निरीक्षण कर लिया जाएगा । हमारे यहां हर निरीक्षण के लिए टीम में बनी हुई है और तीन-तीन महीने में जांच होती रहती है।
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रशासन किसी और हादसे का इंतज़ार कर रहा है? इस वक्त ज़रूरत है तत्काल सख्त जांच और कार्रवाई की है।

