अग्निवीर भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचे UP के युवक, आधार सत्यापन से हुआ खुलासा

11/2/2022 4:50:23 PM

भोपाल(विवान तिवारी): बीते कुछ दिनों से चल रहे अग्निवीर भर्ती परीक्षा में कुछ युवकों के फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचने की खबर सामने आई है। बता दें कि यह युवक यूपी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने अपने फर्जी दस्तावेज बनाकर उसमें मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया है। इसके साथ ही इन्होंने अपनी शारीरिक परीक्षा पास कर ली थी और उसके बाद जब अधिकारी इनके आधार का सत्यापन कर रहे थे तब उस में गड़बड़ी की बात सामने आई और फिर अब लगातार सेना इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं कुछ युवकों की फोटो और वीडियोस भी आई है और ऐसा बताया जा रहा है कि यह वही युवक है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया था। हालांकि इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की कोई औपचारिक सूचना सेना की तरफ से खबर लिखने तक तक नहीं आई है।

PunjabKesari

• प्रदेश भर के 40,000 हजार से भी अधिक युवाओं को बुलाया गया है परीक्षा

बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनिंदा जिलों से 40,000 से भी अधिक युवाओं को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया गया है 5-5000 की टुकड़ी में प्रदेश उन जिलों से युवकों को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बुलाया जा रहा है जिन्हें चयनित किया गया था। वे लगातार दौड़ लगा रहे हैं। शारीरिक परीक्षा के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी दे रहे हैं। अभी तक कई युवाओं को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित कर लिया गया है और इसके साथ ही यह परीक्षा लगातार चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News