Video: चमकाने के बहाने करते थे लोगों के आभूषण चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

2/11/2019 4:59:03 PM

उज्जैन: सेल्समैन बन लोगों के घर में पहुंचकर आभूषण चमकाने के बहाने महिलाओं के गहनों पर हाथ साफ करने वाला गिरोह लोगों की मदद से पकड़ में आया है। आरोपी बिहार के निवासी हैं और यहां मंदसौर में रहते हुए आसपास के जिलों में ठगी करते थे। आरोपियों से और भी ठगी की कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है।

PunjabKesari

जिले में बर्तन चमकाने के बहाने महिलाओं के आभूषण ठगी करने वाला गिरोह कई महीनों से वारदात कर रहा था। खाचरोद में भी यह गिरोह वारदात करने पहुंचा जो महिला की जागरूकता के कारण लोगों के माध्यम से पकड़ में आया। आरोपी तीन-तीन की संख्या में बंटकर ठगी करने निकलते थे। शुरुआत में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर शेष साथि भी दबिश देकर पकड़ लिए गए।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने खुलासा करते हुए बताया कि बिहार के कटिहार के चुन्ना कुमार राजीव यादव मोहम्मद, सद्दाम छोटू मोहम्मद, सलमान फिरोज अख्तर, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद हसरत समेत एक नाबालिक को पकड़ा है। सभी आरोपी 20 साल की उम्र के हैं यह गिरोह बिहार से आकर मंदसौर में रह रहा था और आसपास के जिलों में वारदात करता था। आरोपियों से आभूषण भी बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी अरविंद दांगी अरविंद सिंह राठौर समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को पूछताछ में जुटाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News