नीमच में बवाल ! हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने 12 हजार करोड़ के पावर प्लांट में की तोड़फोड़,गाड़ियों में लगाई आग

Thursday, Sep 11, 2025-04:51 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले में 12 हजार करोड़ से ग्रीनको पावर जनरेशन प्रोजेक्ट का खिमला में निर्माण चल रहा है। प्लांट में अटैच एक बस ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मारने से गुरूवार सुबह बवाल मच गया। दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टक्कर मारने वाली बस में आग लगा दी, वहीं ग्रीनको कंपनी में खिमला स्थित पॉवर प्लांट में भी आक्रोशित भीड़ घुस गई और तोड़फोड़ की है। सूचना पर तुरंत तहसीलदार व थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और तनाव की स्थिति से निपटने के प्रयास किए।

PunjabKesari

यह सड़क हादसा गुरूवार सुबह करीब 9.30 बजे खिमला प्लांट के नजदीक हुआ। खिमला प्लांट में तीन मजदूर बाइक से जा रहे थे, तभी मजदूरों को प्लांट में छोड़ने के लिए जा रही बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में लच्छू राम पिता रामेश्वर रावत (28) निवासी अमरपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोविंद पिता परसराम रावत (27) निवासी अमरपुरा व अनिल मीणा (18) निवासी मगड़दा थाना रामपुरा घायल हो गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आए दिन सड़क हादसे के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ खिमला प्लांट में पहुंच गई और तनाव का माहौल निर्मित हो गया। खिमला प्लांट के बाहर दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस खड़ी थी, उसमें आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी। वहीं खिमला प्लांट में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीण इस आंदोलन में शामिल हो गए है, खिमला प्लांट में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।

PunjabKesari

सूचना पर तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया और रामपुरा थाना प्रभारी विजय सगारिया दलबल के साथ खिमला प्लांट पहुंचे और भीड़ पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आक्रोशित ग्रामीणों ने नीम-झालावाड़ मार्ग पर भी चक्काजाम लगा दिया है, कई वाहनों इस जाम में फंस गए है। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News