शातिर चोरों ने SBI में चुराए 5 लाख, वारदात CCTV में कैद

Wednesday, Dec 04, 2019-11:54 AM (IST)

रायसेन(नसीम अली): रायसेन जिला मुख्यालय के सांची रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के केश काऊंटर से 5 लाख की चोरी हो गई। चोर ने चोरी की वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि कैश चोरी का न तो बैंक कर्मचारियों और न ही वहां मौजूद लोगों को पता चला।

PunjabKesari

चोरी की घटना की जानकारी शाम 7 बजे पता चली जब केश गिना जा रहा था। केश में 5 लाख कम निकलने पर अफरा-तफरी मच गई। केश चोरी होने की जानतकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई। जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि काउंटर पर बैठे एक युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि चोरी में एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं। जो योजना बनाकर आए थे। इनमें एक लड़का नजर रखे हुए था। दूसरे ने केश चुरा लिया। इसमें एक महिला भी शामिल होना बताया जा रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News