मंच पर ही गालियां देने लगी कांग्रेस विधायक, जनता को बताया हरामखोर और तलवे चाटने वाले, सोशल मीडिया पर मुंह पर बल गिरने का वीडियो वायरल

Saturday, Nov 05, 2022-04:31 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कसडोल से कांग्रेस की विधायक शकुंतला शाहू का 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें युवा विधायक जनता को हरामखोर और तलवे चाटने वाले कह रही हैं। विधायक का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कब्बडी खेलते हुए मुंह के बल गिरते हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले विधायक मैडम के विधानसभा अंतर्गत आनेवाले दातन गांव में दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां मैडम के मंच पर पहुंचने पर इलाके के नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई और मंच के नीचे से उनपर तंज कसने लगे। यह सुनकर मैडम ऐसा बिफरी कि उन्होंने लोगों को हरामखोर कह दिया। मंच से लोगों पर बिफर पड़ी विधायक ने कहा कि पहले यहां कांग्रेस और भाजपा से परदेसी लोग आकर विधायक बनते थे तब तुमने विरोध नहीं किया तब उनके तलवे चाटते थे। हरामखोर लोग और अब मेरा विरोध कर रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस विधायक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लड़कियों के साथ कबड्डी खेल रही है और इसी दौरान मैदान में बड़ी बुरी तरह गिर पड़ती है। बता दें कि कांग्रेस की युवा विधायक शकुंतला साहू इससे पहले भी पुलिस अधिकारियों से अभद्रता और बसलूकी कर चुकी है और अब जनता को गालियां देकर सुर्खियों में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News