जुआरियों के साथ जुआ खेलते कोतवाली के हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, खाकी हुई शर्मसार

Tuesday, Oct 11, 2022-04:51 PM (IST)

बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल कोतवाली में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का जुआरियों के साथ जुआ खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार, जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय रघुवंशी अपने संरक्षण में खुद न सिर्फ जुआघर संचालित कर रहे, बल्कि खुद भी दांव लगा रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैतूल पुलिस किस तरह अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। ऐसे में वर्दी पर सवाल उठना लाजिमी है।

वायरल वीडियो में प्रधान आरक्षक रघुवंशी ताश के पत्तों के साथ खुद जुआरियों के साथ दांव लगाते देखे जा रहे हैं। यह वीडियो चर्चाओं के आधार पर सोनाघाटी का बताया जा रहा है। यह क्षेत्र कोतवाली थाना के अंतर्गत ही आता है। वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर बैतूल पुलिस की छवि पर दाग लग रहा है। देखना यह है कि जिले के पुलिस अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News