कटनी में मंगतराम हॉस्पिटल में विजिलेंस की रेड, टीम को देखते ही संचालक गायब

Wednesday, Jul 27, 2022-05:40 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी जिले के नई बस्ती इलाके स्थित डॉ मंगतराम हॉस्पिटल में एमपीईबी विभाग की विजिलेंस टीम ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान हॉस्पिटल से मीटर लोड से अधिक लोड पर चलती हुई एक्सरे मशीन पाई गई। वही इस छापेमार कार्यवाही को देख हॉस्पिटल संचालक डॉ विशम्भर लालवानी हॉस्पिटल से गायब हो गया।

PunjabKesari

एमपीईबी विभाग के विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे जिले के अलग अलग इलाको आए दिन शिक़ायत व रोटिन चैकिंग करने निकलते है और आज अचानक नई बस्ती इलाके में डॉ मंगतराम हॉस्पिटल में छापेमार कार्यवाही की गई।

PunjabKesari

जहां 4 बिजली विभाग के मीटर लगे हुए थे जिनका बहुत कम लोड था और अंदर जाकर चैक किया गया तो हॉस्पिटल में लगी एक्सरे मशीन हो अधिक लोड पर चल रही थी जिसे तुरंत बंद करा हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ़ चोरी का मामला बना चलानी कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News