बेटे संग दोस्त की बेटी की शादी में जमकर थिरके विजयवर्गीय, वीडियो हुआ वायरल
Monday, May 01, 2023-12:47 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपने मित्र के बेटी के शादी समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय जमकर थिरकते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है।
आपको बता दें यह वीडियो बाईपास स्थित एक होटल का बताया जा रहा है। जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मित्र किशोर चेलावत की बेटी के शादी समारोह था जिसमें वह और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए थे। जहां वे अपने दोस्त के साथ जमकर थिरके जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।