विजयवर्गीय ने हर साल की तरह वृद्धआश्रम में मनाई राखी, दृष्टिहीन बच्चों और बुजुर्गों के साथ खेली अंताक्षरी
Wednesday, Aug 30, 2023-04:51 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): रक्षा बंधन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रक्षा बंधन का पर्व वृद्ध आश्रम में मनाया। कैलाश विजयवर्गीय ने आश्रम में दृष्टिहीन बच्चों राखी बंधवाई और उनके साथ अंताक्षरी भी खेली। जिसमें दृष्टिहीन बच्चों की टीम और कैलाश विजयवर्गीय की टीम में गानों को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ। विजयवर्गीय हर साल अपने परिवार से किसी ना किसी वजह से दूर रह रहे बुजुर्ग महिला पुरुष और दृष्टिहीन बच्चों के साथ रक्षाबंधन और दीवापली बनाने आते हैं।
वे सबके साथ अपना दिन बिताते हैं और सबसे साथ त्योहार की खुशी बांटते है। आज भी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राखी का यह पर्व खुशी से मनाया। विजयवर्गीय के साथ आज मंत्री तुलसीराम सिलावट भी वृद्ध आश्रम में दृष्टिहीन वृद्धजनों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाने के लिए पहुंचे थे। अंताक्षरी में कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री सिलावट ने भी गाना सुनाकर अंताक्षरी में अपना योगदान दिया। इसके बाद सभी दृष्टिहीन मूकबधिर बच्चे बच्चियों ने कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला को राखी भी बांधी।
अनाथ आश्रम के बच्चे बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं यहां पर सन 83 से रक्षाबंधन का पर्व मनाने आ रहा हूं। जब बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आती है तभी हमें असली त्योहार लगता है। उसके बाद हम घर जाकर त्योहार मनाते हैं।