कौन होगा MP का Next CM?...अटकलों के बीच मुख्यमंत्री वाली नेम प्लेट के साथ नजर आए विजयवर्गीय
Monday, Dec 04, 2023-02:45 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ जीत के बाद ही मुख्यमंत्री फेस को लेकर अटकलें तेज हो गई है। इसी बीच इंदौर की विधानसभा एक से नव निर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में समर्थकों द्वारा विजयवर्गीय के नाम के आगे मुख्यमंत्री लिखी नेम प्लेट रखी गई है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कवायद शुरू हो गई है। इंदौर विधानसभा एक से विजयी रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इस दौड़ में शामिल है। ऐसे में उनके कार्यकर्ताओं में बेसब्री देखी जा रही है।
इंदौर के भाजपा कार्यालय में जब कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे, तो उनके एक समर्थक ने उन्हें मुख्यमंत्री लिखी हुई, नेम प्लेट भेंट कर दी, जिसका फोटो जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, इसे कार्यकर्ता का अति उत्साह माना जा रहा है, अब देखना होगा कि, पार्टी किसको मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाती है।