विजयवर्गीय बोले- बंटोगे तो कटोगे, 25 साल बाद हमारे बच्चों के लिए खतरा

Friday, Oct 11, 2024-03:03 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को सही बताया है। विजयवर्गीय ने कहा कि योगी जी ने सही कहा है बंटोगे तो कटोगे। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि साल बाद आने वाली नई पीढ़ी को खतरा है।

PunjabKesari

पूर्व विधायक जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में बड़ा बयान दिया है। इंदौर के सादगी गरबा में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं आने वाले 25 साल बाद हमारे आने वाले बच्चों के लिए बहुत खतरा है। जिस प्रकार देश की डेमोग्राफी बदल रही है और जिस प्रकार कुछ राजनीतिक दल की तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चले।

PunjabKesari

विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने सही कहा है “बटोगे तो कटोगे” और हरियाणा की जानता ने बता दिया न हीं बटेंगे और न ही कटेंगे। इसलिए आप सब से भी निवेदन हैं विचारें गंभीरता के साथ विचार करें, चिंतन करें हमारे धर्म, हमारी परंपरा, हमारी आध्यात्मिक शक्ति, हमारे धर्म गुरु और हमारे धर्म ग्रंथ विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News