श्योपुर में मगरमच्छ ने ई - रिक्शा से लगा दी छलांग, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Thursday, Sep 12, 2024-07:13 PM (IST)

श्योपुर।(जेपी शर्मा): मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर तिराहा पर गुरुवार सुबह एक मगरमच्छ ने ई रिक्शा से बाहर छलांग लगा दी। गांव के लोग खुद ही मगरमच्छ का रेस्क्यू कर ई रिक्शा से ले जा रहे थे, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल इस मगरमच्छ को गांव के लोग विजयपुर के बरखेड़ा गांव से रेस्क्यू कर ला रहे थे। मगरमच्छ नगर में बुधवार की रात को घुस आया इसके बाद लोगों की उस पर नजर पड़ गई और वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई।

PunjabKesariकाफी देर तक वन विभाग की टीम नहीं आई तो लोग खुद ही मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे ले जाने लगे। इस दौरान अचानक मगरमच्छ ने ई रिक्शा से छलांग लगा दी गांव के लोगों का कहना है कि वनकर्मियों की लापरवाही के चलते ही गांव के लोगों ने खुद मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का निर्णय लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News