छतरपुर में वन विभाग के जाल में फंसा रहा तेंदुआ, रेस्क्यू कर निकाला गया

Wednesday, Jan 15, 2025-08:45 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पहाड़ी के पास जाली के फंदे में तेंदुआ के फंसे होने का मामला सामने आया है जहां, पन्ना टाईगर क्षेत्र चंद्रनगर रेंज में तेंदुआ फंसा मिला है। जिसका वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला और ट्रीटमेंट कर जंगल में छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे बमीठा थाना क्षेत्र में टोरिया गांव के पास रहवासी इलाके के पास चंद्रनगर रेंज की जाली में एक तेंदुआ फंदे में फंसा मिला। 

तेंदुए को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। चन्द्रनगर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर भीड़ पर काबू किया। बता दें कि वन विभाग द्वारा लगाई गई जाली में फंदा लगा हुआ था जिसमे कई घंटो से तेंदुआ फसा हुआ था। सूचना मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व की वरिष्ठ अधिकारी अंजना सुचिता तिर्की मौके पर पहुंचीं लेकिन इस बारे में पूछने पर मीडिया के सवालों से बचती नजर आईं।

PunjabKesari इतना ही नहीं मीडिया के कैमरा देख कर भड़क गईं। बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर फंदा किसने लगाया। अभी कुछ दिनों पहले चंद्रनगर के ढावे पर जंगली शिकार का मामले सामने आया था जिसमे ढाबा संचालक के ऊपर कार्यवाही की गयी थी पर शिकारियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News