महाकालेश्वर मंदिर में VIP कल्चर हावी, आम श्रद्धालु हो रहे परेशान

Tuesday, Jul 18, 2023-12:06 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): सावन माह में महाकालेश्वर मंदिर में 4 जुलाई से सभी श्रद्धालुओं का गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित है जिसमें आम खास और वीआईपी भी शामिल है। लेकिन फिर भी महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर हावी होता दिखाई दे रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कल सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे।

PunjabKesari

बाबा महाकाल की सवारी में भी शामिल हुए थे लेकिन 4 जुलाई से महाकाल मंदिर में गर्भ गृह प्रवेश प्रतिबंध किया गया लेकिन इसके बावजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह से दर्शन की युवा पूजा पाठ की जिससे आम श्रद्धालु परेशान होते नजर आए, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी कल उज्जैन पहुंची थी उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन गर्भ गृह में पति बंद होने के कारण नंदीहाल से ही किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News