सामान्य सीट पर सामान्य उम्मीदवार को ही मिले टिकट: सेंगर

Sunday, Jun 19, 2022-11:54 AM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीजेपी ने लंबे इंतजार के प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है। लिस्ट सामने के बाद एक ओर वो उम्मीदवार खुशी मना रहे हैं जिनका नाम लिस्ट में है तो वही दूसरी ओर कुछ कार्यकर्ताओं को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद बीजेपी में रहकर सेवा करने वाले पार्टी कार्यकर्ता और नेता अपने ही दल से नाखुश हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है यहां बीजेपी में रहकर 30 साल सेवा करने के बाद उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिसके बाद बीजेपी नेता विव्हल सिंह सेंगर ने बीजेपी से ही नामांकन पर्चा भरा है।  

PunjabKesari

सामान्य सीट पर सामान्य उम्मीदवार को ही मिले टिकट: सेंगर   

बीजेपी नेता विव्हल सिंह सेंगर ने बताया कि पिछले नगरीय चुनाव में OBC महिला ने बीजेपी को हराया था पार्टी ने इस बार उसे ही टिकट देकर मेरी भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने मांग है कि सामान्य वार्ड पर सामान्य उम्मीदवार को ही टिकट मिलना चाहिए।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News