VK सिंह बनाए गए MP के नए DGP, आदेश जारी

Wednesday, Jan 30, 2019-09:16 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। कमलनाथ सरकार ने ऋषि कुमार शुक्ला को पुलिस हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। हालांकि इस बात के कयास कांग्रेस के सरकार आने के बाद से ही लगाए जा रहे थे, कि सबसे पहले डीजीपी को हटाया जा सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए समय दिया। लेकिन बीते कुछ दिनों से कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे प्रश्नों के बीच इन्हें हटाए जाने की संभावना बढ़ गई थी। 

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते तत्कालीन सरकार ने प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को वरिष्ठता के आधार पर तीन नाम का पैनल भेजा था। इसके बाद आयोग की मंजूरी के बाद वीके सिंह को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था लेकिन अब वे पूर्ण रूप से प्रदेश की कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News