MP के मतदाताओं को जागरूक करेगी 'वोटर गाइड', मिलेंगी महत्वपूर्ण जानकारियां

Wednesday, Apr 03, 2019-11:34 AM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एमपी के हर घर के लिए मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की है। यह वोटर गाइड चुनाव से पहले मध्‍यप्रदेश के लगभग एक करोड़ 25 लाख परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्‍यम से बांटी की जाएगी।  मुख्‍य चुनाव अधिकारी वीएल कान्‍ता राव ने मतदाता मार्गदर्शिका' का विमोचन किया। 

PunjabKesari

चार अलग-अलग रंगों में प्रकाशित की गई  मार्गदर्शिका
यह वोटर गाइड प्रदेश में होने वाले चार चरण के निर्वाचन को देखते हुए चार अलग-अलग रंगों में प्रकाशित की गई है। सु‍व्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और चुनाव प्रक्रिया से भली-भांति अवगत कराने के लिए 'मतदाता मार्गदर्शिका' का वितरण किया जाएगा। 

PunjabKesari

मतदाताओं को होगा ये फायदा
मतदाता मार्गदर्शिका' के माध्‍यम से मतदाताओं को तमाम जान‍कारियां मिल सकेंगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्‍यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, EVM और VVPAT के माध्‍यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केंद्रों पर उपलब्‍ध सुविधाएं, मतदान केंद्रों पर पहचान के लिए प्रयोग किए जाने वाले दस्‍तावेजों और मतदाता को जानकारी लेने के लिए उपलब्‍ध व्‍यवस्‍थाएं - वेबसाइट, टोल फ्री नंबर की जानकारियां सम्मिलित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News