MP में मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी, तापमान में हो रही है लगातार बढ़ोतरी

Saturday, Jun 01, 2019-01:16 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान है। दिन प्रतिदिन दिन और रात का तापमान बढ़ रहा है। जहां एक तरफ प्रदेश के 15 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है वहीं जबलपुर में गर्मी ने पिछले 65 वर्षों का रिकार्ड तोड़ा है। वहां दिन का तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया।

PunjabKesari

इस भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया है। पूरे प्रदेश में ज़बरदस्त लू चलेगी। खासतौर से बुंदेलखंड और मालवा में मौसम बेहद गर्म रहेगा। छत्तरपुर, सागर, दमोह और खरगोन ज़िले में भीषण लू चलेगी। इसी के साथ ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग में भी लू का असर दिखेगा। लू से बचने के लिए मौसम विभाग ने एडवाइज़री जारी की है कि दोपहर के वक़्त घर से बाहर ना निकलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News