मासूम का क्या कसूर था, जिसे डॉक्टर ने मार डाला, 5 साल की लाडली की बॉडी गोद में उठाए रोते पिता ने उठाए  सवाल

Friday, Oct 24, 2025-08:24 PM (IST)

नीमच (मूल चंद खींची): मध्यप्रदेश के नीमच शहर में स्थित मेहनोत नगर के पाटीदार बाल चिकित्सालय में उपचार के बाद पांच वर्षीय मासूम की मौत के बाद हंगामा मच गया। लड़की डिंपल पिता विकास आंजना निवासी केंसूदा राजस्थान की मौत को लेकर भारी बवाल मचा । बच्ची को थैलेसीमिया बीमारी थी, रक्त आधान (Blood transfusion)  के लिए परिजन शहर के पाटीदार चिकित्सालय ले गए। जहां ब्लड चढ़ाते समय अचानक तबीयत बिगड़ी और इंजेक्शन लगा दिए गए।

बालिका को बाहर रैफर कर दिया था जहां पर बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मासूम की मौत पर परिजनों पर पहाड टूट पड़ा। परिजन शुक्रवार दोपहर को बालिका का शव लेकर पाटीदार चिकित्सालय लेकर पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाए। नीमच कैंट थाना प्रभारी विरेंद्र ओझा ने पहुंचकर परिजनों को समझाईश दी। परिजनों की मांग है कि डॉक्टर के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान केंसूदा के विकास आंजना उनकी पांच वर्षीय बेटी डिम्पल को लेकर रक्त चढ़ाने के लिए गुरूवार दोपहर को पाटीदार बाल चिकित्सालय में लेकर आए थे। रात करीब 12 बजे रक्त की बोतल चढ़ रही थी कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। इसी दौरान डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया और उदयपुर रैफर कर दिया।

उदयपुर जाते समय रात करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। परिजन वापस नीमच लेकर आए। जिला अस्पताल में शव को रखा गया और शुक्रवार सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस की समझाईश के बाद बालिका के शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव को आक्रोशित परिजन दोपहर करीब 12 बजे पाटीदार चिकित्सालय लेकर पहुंच गए और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक परिजनों का प्रदर्शन हुआ। थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझाईश दी कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। अगर पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करेगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर केसूंदा रवाना हुए।

जन्म के कुछ माह के बाद से ही बच्ची को बीमारी थी

नीमच कैंट थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि बालिका जन्म के कुछ माह बाद ही थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हो गई थी। उसके परिजन हर माह ब्लड चढ़ाने के लिए आते थे। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने हाई डोज दिया है, इससे उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News