MP में आज से शुरू होगी गेहूं खरीदी, 80 लाख टन गेहूं खरीदने का अनुमान

Saturday, Mar 15, 2025-02:52 PM (IST)

भोपाल (इज़हार ख़ान) : मध्य प्रदेश में होली के ठीक बाद 15 मार्च शनिवार से शासन स्तर पर गेहूं की ख़रीदी शुरू की जाएगी। शुरुआत वाले दिन राजधानी भोपाल के साथ साथ नर्मदपुरम, उज्जैन और इंदौर में अच्छी आवक होने की उम्मीद है। पहले एक मार्च से गेहूं ख़रीदी होना थी लेकिन विभिन्न कारणों से गेहूं की कटाई में देरी होने के कारण इसको 14 दिन की देरी से 15 मार्च से शुरू किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं ख़रीदी के लिए 19 हजार 400 करोड़ रुपए और 1400 करोड़ रुपए की बोनस राशि किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।

भोपाल में 60 गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाए गए

गेहूं ख़रीदी के लिए राजधानी भोपाल में 60 गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 20 सेंटरों के लिए 269 स्लॉट बुक किए गए हैं। शासन स्तर पर गेहूं बेचने आने वाले किसानों को सर्वसुविधा देने की कोशिश की गई है। बैरसिया में कृषि उपज मंडी सहित कई वेयर हाउस को गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News