45 लाख लाड़ली बेटियां मुझे मामा कहती हैं तो मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाता है: शिवराज, ग्वालियर को 1000 बिस्तरों वाले जन आरोग्य चिकित्सालय की सौगात

Saturday, Jun 24, 2023-06:57 PM (IST)

ग्वालियर: मध्यप्रदेश की बेटियों को लेकर के कई बार प्रदेश के मुखिया भांजे भाइयों के मामा और बहनों के भैया शिवराज अपनी संवेदनशीलता जाहिर करते दिखाई पड़ते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मेला मैदान, ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में जयारोग्य चिकित्सालय नवीन भवन (1000 बिस्तर) एवं गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण समेत 777 करोड़ रु के विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि मेरी बहनें गरीब नहीं रहेंगी, बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। शिवराज मामा ने लाडली लक्ष्मी बेटियों को लेकर के कहा कि मध्यप्रदेश में 45 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। जब वे मुझे मामा-मामा कहती हैं तो मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाता है।

PunjabKesari

• भाषण देने नहीं जिंदगी बदलने का संदेश देने आया: शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भाषण देने नहीं जिंदगी बदलने का संदेश देने लाया हुं। संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। जिंदगी बदलने का मंत्र बता रहा हूं। महिलाएं घर में रहती हैं, कष्ट सहती हैं। बहनों को भी पंच, सरपंच व पार्षद बनना चाहिए। आधी सीटों पर चुनाव केवल बहनें लड़ेंगी। बहन या बेटी के नाम से खेत, मकान या दुकान खरींदेंगे तो रजिस्ट्री का पैसा 1 फीसदी लगता है। इसलिए उनके पास संपत्ति बढ़ रही है।

PunjabKesari

• मध्य प्रदेश की जमीन पर किसी गरीब को भूमिहीन नहीं रहने देंगे: शिवराज

सीएम शिवराज ने अपने जाने पहचाने अंदाज में संबोधन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जमीन पर किसी गरीब को भूमिहीन नहीं रहने देंगे। सीएम ने कहा कि आज केवल लाडली बहना योजना पर ही बोलूंगा। इन्हें धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा और तीन हजार रुपए किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मेरा संकल्प है बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News