जिंदगी की परवाह न करते हुए 209 लोगों को बाढ़ से सुरक्षित निकाला, पूर्व विधायक समेत चालक टीम को मिला नागरिक सम्मान

8/23/2022 7:32:55 PM

शमशाबाद(धर्मेंद्र प्रजापति): प्रकृति के रौद्र रूप को देखते हुए जहां एक तरफ चारों तरफ तबाही के मंजर में हर कोई अपनी जान बचाने की में लगा हुआ था तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए बाड़ में फंसे हुए लोगों की जान बचाने में लगे थे। इन्हीं बहादुर लोगों में शामिल थे क्षेत्र के पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, मोटर बोट चालक कलेक्टर यादव एवं सह चालक जावेद खान, तीनों ही लोगों ने ग्राम बेरखेड़ी घाट एवं हंसलपुर के बाड़ में फंसे हुए करीब 209 लोगों को बिना किसी सरकारी सहायता के अपने बलबूते पर रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

PunjabKesari

ग्राम हंसलपुर जो की यादव बाहुल गांव है। यहां एक प्रसूति महिला उर्मिला यादव की डिलेवरी होना थी। लेकिन महिला के परिजन महुठा के पास सांपन नदी में बाड़ आने से महिला को शमशाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर लाने में असहाय नजर आ रहे थे। इस बात का पता जब अनुविभागीय अधिकारी विजय राय को चला तो उन्होंने इसकी सूचना पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह को दी, क्योंकि यह सभी लोग नगर के वार्ड 4 में राहत कार्य कर रहे थे। पूर्व विधायक ने एस डी एम के साथ मौके पर तत्काल जाकर रस्सी का अस्थाई पुल बनाकर उक्त महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। इन तीनों बहादुरों द्वारा किए गए कार्यों का सम्मान करने के लिए शमशाबाद के आम नागरिक एवं नगर पंचायत ने बीड़ा उठाया और पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, मोटर बोट चालक कलेक्टर यादव एवं सह चालक जावेद खान का नागरिक सम्मान स्थानीय तिरंगा चौक पर किया। क्षेत्रीय विधायक राजश्री सिंह द्वारा मोटर बोट चालक कलेक्टर यादव एवं सह चालक जावेद खान को ग्यारह ग्यारह हजार रुपए की पुरुस्कार राशि भेंट की गई। आगामी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला कलेक्टर विदिशा द्वारा भी मोटर बोट चालक कलेक्टर यादव एवं सह चालक जावेद खान को सम्मानित किया जाएगा।

PunjabKesari

इस दौरान पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ हम लोगों ने एक आम नागरिक की हैसियत से अपनी कार्य क्षमता के अनुरूप लोगों की मदद करने की कोशिश की। लोग बाड़ में भूखे प्यासे फंसे हुए थे। ऐसे में हम लोग कैसे चैन से बैठ सकते थे। हमारे पास ना लाइफ बोट थीं और ना अन्य जान बचाने के साधन। सिर्फ एक मोटर बोट के सहारे हमने रेस्क्यू मिशन को अंजाम दिया। अनुविभागीय अधिकारी विजय राय जमीनी स्तर पर पूरे समय हमारा सहयोग करते रहे। एक बड़ा ही अजीब मामला भी हम लोगों को इस दौरान देखने में आया, जब एन डी आर एफ की टीम खुद भी बाड़ में फंस गई। हम लोगों ने उस टीम को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

नपा अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी ने बताया कि सभी 15 वार्डो के पार्षद एवं नपा कर्मचारियों की पूरी टीम नगर के प्रत्येक वार्ड में सक्रिय रही। घर घर जाकर हमने जायजा लिया और जहां आवश्यकता लगी वहां तत्काल राहत कार्य को अंजाम दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी सलीम खान, नगर पंचायत अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी, उपाध्यक्ष ममता कमल सिंह चौहान, जुगल चौकसे, दीपक मैहर, प्रेम प्रजापति, कुलदीप शर्मा, मदन कुशवाह, कृष्ण गोपाल धाकड़, राजेंद्र जैन, संदीप साहू, मनमोहन साहू, कुलदीप रत्नाकर, अंकित राजपूत, भीमा आदिवासी, प्रहलाद यादव, कमलेश मैहर, रिंकू भार्गव, गणेश खटीक सहित बडी संख्या में नागरीकगण उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News