शहर में घूम रही कार में नंबर की जगह लिखा है ''भैया विधायक हैं'', अनजान है प्रशासन

Tuesday, Aug 06, 2019-11:12 AM (IST)

दमोह: दमोह जिले में एक बिना नंबर प्लेट की कार आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें नंबर प्लेट की जगह 'भैया विधायक हैं' लिखा हुआ है। जिसका फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

यह कार किसकी है और किसके भैया विधायक हैं। इसकी जानकारी तो अबतक नहीं लगी है। लेकिन ये कार जहां से भी गुजरती है लोग कुछ देर के लिए उस पर लिखी ये बात देखकर मुस्कुराने लगते हैं। गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह ऐसी बात लिखना कानूनन गलत है। लेकिन अब तक इस कार के मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News