विदिशा में दर्दनाक हादसा, बर्थडे पार्टी से लौट रही कार डंपर में घुसी, तीन दोस्तों की मौत

Monday, Dec 29, 2025-01:40 PM (IST)

विदिशा। खुशियों की रात मातम में बदल गई। रविवार रात 1.30 बजे कुरवाई थाना क्षेत्र के मेलुआ चौराहे पर जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रही एक कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में कार में बैठे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे का पूरा सच

जानकारी के अनुसार, कुरवाई निवासी तन्मय शर्मा का जन्मदिन था। तन्मय अपने पांच दोस्तों के साथ शिवशंकर ढाबे में पार्टी करने गया था। पार्टी खत्म होने के बाद सभी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा डंपर में फंस गया और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और सीट काटकर शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान

अंकित साहू, 21 वर्ष – आगे की सीट पर बैठा

तन्मय शर्मा, 19 वर्ष – बीच की सीट पर बैठा, फर्स्ट ईयर का छात्र

जगदीश साहू, 30 वर्ष – कार चला रहा था, खुद की दुकान थी

गंभीर रूप से घायल

हादसे में जगदीश गोंड, मोंटी अहिरवार और तन्मय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें पहले कुरवाई अस्पताल ले जाया गया, फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिवार की कहानी

तन्मय शर्मा, कुरवाई के वार्ड नंबर 5 में जामा मस्जिद के पास रहता था। वह दो भाइयों में छोटा था। माता प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं, पिता मजदूरी करते हैं। उसका बड़ा भाई भोपाल में नौकरी करता है।
हादसे ने जन्मदिन की खुशियों को मातम में बदल दिया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News