छतरपुर :घर से बाइक ले जा रही थी बिजली विभाग की वसूली टीम, महिला ने रोका तो उसे पीट दिया

Tuesday, Feb 21, 2023-12:42 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव में बिजली विभाग की वसूली टीम के कर्मचारियों पर गांव की एक महिला के साथ मारपीट का आरोप हैं। बताया जा रहा है कि कुटिया गांव में सोमवार को बसारी सर्किल की विद्युत टीम बकाया बिल वसूलने के लिए पहुंची थी।

PunjabKesari

बाइक ले जाने से रोकी तो कर दी पिटाई: पीड़िता  

गांव की एक महिला का आरोप है कि उसके घर में कोई नहीं था और न ही बिजली विभाग की टीम ने उसे कोई नोटिस दिया था। इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी घर में रखी मोटरसाइकिल ले जाने लगे। जब महिला ने टीम को रोका तो कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में महिला के हाथ में चोट आई है। 

PunjabKesari

महिला ने खुद ही अपने ऊपर हमला किया: सब इंजीनियर 

वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के सब इंजीनियर रवि कुमार सिंह का कहना है कि महिला ने खुद ही अपने पर हमला किया और झूठा केस लगवाने की धमकी देने लगी। इस मामले में दोनों पक्ष बमीठा थाना पहुंचे। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News