महिला की हालत देख पसीजा पुलिस का दिल, दहेज मांगने वाले पति पर होगी सख्त कार्रवाई

Tuesday, Oct 18, 2022-05:22 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान पुलिस का भी दिल उस समय पसीज गया। जब जन सुनवाई में पहुंची एक घायल महिला और उसके पिता ने बताया कि महिला का पति और अन्य रिश्तेदारों दहेज के लिए उसे शारीरिक प्रताड़ित कर रहे हैं। उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं। बावजूद इसके इलाके की पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बदले उन्हें खुलेआम शह रही है। 

PunjabKesari

दरअसल सत्यनारायण की टेकरी स्थित जनकगंज में रहने वाली लक्ष्मी बाथम की शादी छोटू बाथम के साथ हुई थी। शादी के 10-12 साल भी छोटू और अन्य रिश्तेदार  दहेज की मांग करते थे और महिला से मारपीट करते थे। पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई। उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हैं। लेकिन पुलिस ने इस मामले में मामूली धारा में पति पर अपराध कायम किया है। ऐसे में पीड़िता न्याय के लिए अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंची और जल्द से जल्द मदद की गुहार अधिकारियों से लगाई।

पुलिस अधिकारियों ने भी पीड़िता को जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News