शहडोल में कुएं में डूबने से महिला की मौत, पानी निकालने के दौरान हुआ हादसा..

Sunday, Aug 18, 2024-10:45 AM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कुएं में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है, घटना रेउसा गांव की है यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है। जब महिला काफी देर तक घर पर वापस नहीं आई तो परिजन उसको तलाशने के लिए पहुंचे थे इसके बाद कुएं में महिला का शव मिला परिजनों ने महिला के शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रेउसा गांव में रहती थी और कुएं से पानी निकाल रही थी इस दौरान उसका पैर फिसल गया और महिला कुएं में गिर गई।

 काफी देर तक जब महिला घर पर वापस नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसको तलाशने के लिए पहुंचे थे, इसके बाद टॉर्च से कुएं के अंदर देखा तो महिला के कपड़े नजर आए इसके बाद महिला का कुएं के अंदर गिरने का पता चला परिजनों ने पुलिस और स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

PunjabKesariपंचनामा कार्रवाई कर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News