सीधी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर ,महिला की हुई दर्दनाक मौत, बेटी घायल
Friday, Sep 20, 2024-04:05 PM (IST)
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अमिलिया गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति करौली गांव में अपनी पत्नी और 2 साल की बच्ची को अस्पताल लेकर गया था यहां विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आपको बता दें कि इस हादसे में महिला कल्पना की मौके पर ही मौत हो गई है, 2 साल की बीमार बच्ची भी दुर्घटना में घायल हुई है।
जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है बाइक पर बच्ची के साथ उसके माता-पिता सवार थे। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल सुनील ने भी मामले की जानकारी तत्काल अपने परिवार को दी।
इसके बाद सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे परिजनों की मांग थी जब तक एसपी और कलेक्टर मौके पर नहीं आएंगे हम किसी की बात नहीं सुनेंगे इस घटना की जानकारी लगते ही अमिलिया थाना टीम मौके पर पहुंच गई थी और परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की थी।