नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

Thursday, Sep 26, 2019-07:18 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में मानवता को शर्मसार करने और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल देने वाली घटना सामने आई है। जहां बमीठा की एक गर्भवती महिला ने 108 जननी एक्सप्रेस नहीं आने पर NH-75 रोड़ पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बेडरी निवासी प्रसूता रचना अहिरवार पति राम विशाल अहिरवार को देर रात प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते पति विशाल ने 108 और जननी को दो-तीन बार कॉल किया लेकिन 108 एम्बूलेंस नहीं आई। तभी प्रसव पीड़ा बढ़ने से रचना की हालत गंभीर होने लगी तो परिजन मोटरसाइकिल पर ही बिठाकर उसे गंज अस्पताल ले गए लेकिन वहा पर कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं मिला।

PunjabKesari

आखिरकार वे रचना को बमीठा स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने लगे लेकिन तभी NH 75 बमीठा रोड़ पर उसकी प्रसवपीड़ा बढ़ गई। जैसे ही उसे बाइक से उतारकर जमीन पर लिटाया उसने रोड़ पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News