इंदौर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव के साथ अस्पताल तक आए 2 पालतू डाॅगी

Friday, Dec 27, 2019-04:11 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह परिजनों को हादसे की जानकारी लगी तो परिजन उसके शव को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला के शव को जब अस्पताल लाया गया तो शव के साथ दो पालतू श्वान भी थे जो शव की निगरानी कर रहे थे। अस्पताल में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है।

PunjabKesari

लिंबोदी की शिवधाम कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी दिनेश बेदी की पत्नी पलक (30) ने गुरुवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह परिजनों को घटना का पता चला। परिजन कार में पलक के शव को रखकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घर में पाले गए दो श्वान शव के आसपास ही मौजूद रहे। महिला के शव को जब कार में रखा गया तो दोनों श्वान भी कार में चढ़ गए। एक श्वान महिला के शव के साथ बैठ गया वहीं दूसरा आगे ड्राइवर सीट के पास बैठा।

PunjabKesari

अस्पताल पहुंचने पर शव को कार से उतारने तक यह दोनों श्वान महिला को निहारते रहे और अपना दुख प्रकट करते रहे। अपने मालिक की मौत से दुखी इन श्वानों की चर्चा पूरे अस्पताल में फैल गई। वहीं दूसरी पुलिस के अनुसार महिला ने आत्महत्या क्यों कि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News