टीकमगढ़ में जनसुनवाई में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंच गईं मां - बेटी, मचा हड़कंप
Wednesday, Nov 27, 2024-12:27 PM (IST)
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई के दौरान टीकमगढ़ शहर की मां बेटी हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची तो हड़कंप मच गया, मां - बेटी का आरोप है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए हम आत्मदाह करने आए हैं। टीकमगढ़ शहर के लक्कड़ खाने मोहल्ले की रहने वाली कुरेशा बानो अपनी बेटी के साथ टीकमगढ़ कलेक्टरेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंची जहां पर उन्होंने थैली से पेट्रोल की बोतल निकाल ली, जैसे ही उन्होंने बोतल निकली तो जनसुनवाई में हड़कंप पर मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से बोतल छीन ली महिला का आरोप है कि उसका परिवार में जमीनी विवाद चल रहा है और उसके देवर लगातार उसे परेशान कर रहे हैं पुलिस उसके घर आती है और लगातार परेशान करती है उनकी जवान बेटियों को भी परेशान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि मेरी पति की मौत हो गई है, लेकिन देवर इस मामले में उनका सहयोग न करके उनकी जमीन हड़पना चाहता है जिसके चलते वह लगातार परेशान हैं, जिसको लेकर के वह पहले पुलिस अधीक्षक और इसके पहले जनसुनवाई में कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण से मां बेटी आज टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान आग लगाकर के आत्महत्या करना चाहती हैं क्योंकि ऐसी जनसुनवाई क्या कोई मतलब नहीं है उन्होंने कहा कि एक बार नहीं कई बार जनसुनवाई में आवेदन दिया गया जिस कारण से पुलिस लगातार मुझे और मेरी जवान बेटियों को परेशान करती है।
तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है
टीकमगढ़ जिले के एडीएम और जनसुनवाई के प्रभारी पीएस चौहान ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि मां बेटी जनसुनवाई में आई थी और वह साथ में पेट्रोल की बोतल भी लिए थे, जिसको जब्त कर लिया गया है। इसके बाद उनकी समस्या हल करने के लिए तुरंत टीकमगढ़ तहसीलदार को आदेशित किया गया उन्होंने बताया कि उनका पारिवारिक मकान के बंटवारे का विवाद है जो लंबे समय से चल रहा था उन्होंने कहा कि उनकी मदद की जाएगी।