अलीराजपुर में महिला का नदी में मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

Sunday, Sep 29, 2024-09:25 PM (IST)

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आने वाले जोबट थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कंदा पटेल फलिया डोही नदी के किनारे एक शव नदी में मिला ग्रामीणों ने जोबट पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शव को बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शव की पहचान जोबट थाना क्षेत्र में आने वाले इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी संतोष के रूप में हुई।

परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष शनिवार को घर से निकली थी, उस समय घर पर कोई नहीं था। रविवार को कंदा के पटेल फलिया के ग्रामीणों ने नदी में शव को देखा और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला जोबट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News