Police custody में आरोपी युवक को महिला ने जड़ा थप्पड़, पुलिस पर भी लगाए ये आरोप
Sunday, May 08, 2022-03:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): स्वर्ण बाग कॉलोनी में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित (Sanjay aka Shubham Dixit) की जिस युवती को वह परेशान कर रहा था उसकी बहन ने उसे सरेआम थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के साथ ही युवती जीनत पठान ने कई तरह के आरोप भी पुलिस पर लगाए। उसका कहना है कि पुलिस लगातार उसकी बहन को परेशान कर रही है और उसकी बहन लगातार पुलिस को सहयोग कर रही है।
संजय उर्फ शुभम दीक्षित को युवती ने जड़ा थप्पड़
वहीं जीनत पठान का यह भी कहना है कि उसकी बहन के फोन लगाने के बाद ही आरोपी पुलिस को गिरफ्तार कर सकी है। यदि उसकी बहन सहयोग नहीं करती तो आज आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं होता। जीनत पठान ने आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित (Sanjay aka Shubham Dixit) पर थाने के बाहर एक थप्पड़ जड़ दिया। उसका यह भी आरोप है कि युवक के द्वारा लगातार उसकी बहन को परेशान किया जा रहा था और इसकी शिकायत थी। कई बार वह थाने पर कर चुकी है, युवक आदतन अपराधी है और उसने कई बार अन्य महिलाओं को भी इसी तरह से प्रताड़ित किया है।
क्या था मामला
इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार तड़के दो मंजिला इमारत में आग लग गई थी। शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा था। इस अग्रिकांड में दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। कुछ लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद विजय नगर थाना पुलिस ने इस क्षेत्र के तीन डीवीआर जब्त किए थे। जब पुलिस, बिजली कंपनी, फॉरेंसिक टीम ने इन सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो नई बात सामने आई थी।