बिना घूंघट डाले घर के बाहर झाड़ू लगाने पर महिला से मारपीट, आरोपी ने लाठी-डंडों से मारपीट कर फोड़ा सिर, मामला दर्ज

Thursday, Aug 24, 2023-05:16 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव सरसेड़ में एक महिला को घूंघट नहीं निकालने पर लाठी-डंडों से पीटने और सिर फोड़ने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के सिर में लाठी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है।

PunjabKesari

●यह है पूरा मामला...

पीड़िता 36 वर्षीय महिला मंजू श्रीवास (पति- मलखान श्रीवास) का आरोप है कि वह घर के बाहर दरवाजे के पास सड़क पर झाड़ू लगा रही थी। तभी गांव का रहने वाला रामसहाय अहिरवार निकला तो गालियां देते हुए बोला कि तुमने मुझे देखकर घूंघट क्यों नहीं किया तो मैंने बोला कि तुम कई बार निकलना है हम कहां तक आड़ मर्यादा घूंघट करें। इसी बात को लेकर उसे रास नहीं आया और रामसराह ने उसकी लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। वहीं आरोपी द्वारा मारपीट के बाद उसे गली में घसीट-घसीट कर पीटा गया। बाद में उसके पड़ोसियों ने उसे संभाला और घर के अंदर ले गए। उसके बाद पीड़ित महिला को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

●इनका कहना है...

महिला की शिकायत पर चौकी प्रभारी राम प्रकाश अहिरवार द्वारा आरोपी के विरूद्ध IPC की विभिन्न धाराओं 323,294,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तो वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News