एक और वचन पूरा करेगी कमलनाथ सरकार, गर्ल्स कॉलेजों में खुलेंगी महिला पुलिस चौकी

Monday, Sep 23, 2019-11:41 AM (IST)

भोपाल: कमलनाथ सरकार बहुत जल्द ही प्रदेश के 58 गर्ल्स कॉलेजों में पुलिस चौकी स्थापित करने जा रहेगी। इसमें ग्वालियर के दो कॉलेज भी शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार एक और वचन पूरा भी पूरा हो जाएगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें प्रदेश में कन्याओं की शैक्षणिक संस्थाओं और कामकाजी महिलाओं वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की आवश्यकता की बात कही है और छात्राओं के कॉलेज और होस्टल में सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग भी की है। विभाग द्वारा पुलिस महानिदेशक को 58 गर्ल्स कॉलेजों की सूची दी गई है जिनमें महिला पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए लिखा गया है। इसमें ग्वालियर के दो कॉलेज कमलाराजा कन्या महाविद्यालय कम्पू और विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मुरार के नाम भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News