Video: कोरोना योद्धाओं के साथ सबसे बड़ा मजाक, PPE किट न होने पर पॉलीथिन से चला रहे काम

Friday, May 22, 2020-05:13 PM (IST)

अशोकनगर(भारतेन्दु सिंह बैस): कोरोना संकट में प्रदेश सरकार चाहे कितनी भी दावे पेश कर लें लेकिन अशोकनगर से वायरल हो रही है ये तस्वीरें सरकार के इन सारे दावों की पोल खोल रही है। दरअसल अशोकनगर जिले के बहादुरपुर कस्बे में एक डॉ़क्टर कोरोना संक्रिमत मरीज के सामने ppe किट की जगह पॉलीथिन बांधे नजर आए। इस बीच यह पॉलीथिन किट फट जाती है ओर उड़ जाती है जिसके बाद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मास्क में ही दिखाई दिए। इससे एक बात तो साफ है स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है जिसके कारण डॉ को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अशोकनगर जिले के बहादुरपुर कस्बे में देखने को मिला। जहां एक कोरोना संक्रिमत मरीज के सामने ppe किट की जगह पॉलीथिन बांधें नजर आ रहे हैं। इस बीच यह पॉलीथिन भी फट जाती है ओर उड़ जाती है जिसके बाद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मास्क में ही दिखाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News