दबंगों से परेशान मजदूर.. ज्यादा पैसे मिलें, इसलिए फसल काटने जाते हैं दूसरे गांव, दबंगों ने रोका, बोले- यहीं काम करो

Sunday, Sep 24, 2023-01:29 PM (IST)

सिरोंज (रजी खान): विदिशा जिले के सिरोंज के ग्राम पंचायत बागरोदा में आजाद भारत होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत के मजदूर दबंगों से आजादी मांगने सड़क पर बैठने को मजबूर हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Sironj, labourers, torture

मामला सिरोंज के ग्राम पंचायत बागरोदा का है। जहां ग्रामीण मजदूर दूसरे गांव अपनी फसल काटने जा रहे थे। परंतु ग्राम के कुछ दबंग लोगों ने उन्हें रोक लिया और जो ट्रैक्टर उन मजदूरों को लेने आया था, उस ट्रैक्टर को भी रोक दिया। मजदूरों के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ गांव के दबंग लोगों ने मारपीट भी की। ग्रामीण मजदूरों का कहना था कि गांव में हमें दो सो से ढाई सौ रुपए में दिए जाते हैं, और यहीं काम करने को मजबूर किया जाता है, परंतु दूसरे गांव में हमें 3oo से 350 रुपए मिलते हैं। इसलिए हम दूसरे गांव जा रहे हैं। यह अभी से नहीं कई सालों से चल रहा है। इसको लेकर पहले तो मजदूरों ने ग्राम बागरोदा के रोड पर बैठकर चक्का जाम करते हुए नारेबाजी की ओर आजादी के नारे भी लगाए। इसके बाद मजदूर और गांव का दूसरा पक्ष सिरोंज थाने पहुंचा। थाने में मजदूर और गांव के दबंग लोगों का जमावड़ा लगा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News