यशोधरा राजे बोलीं- ओलंपिक तो शुरुआत है, अभी आगे और मेहनत करनी है

9/19/2021 5:11:57 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर पहुंची मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ओलंपिक में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा- कि सीएम के नेतृत्व में हमने खेलों में बहुत मेहनत की, ओलंपिक तो शुरुआत है। आगे हमारा टारगेट एशियन गेम्स है। यशोधरा ने कहा कि मेरा टारगेट था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मेरे कार्यकाल में ओलंपिक मेडल दूं। हालांकि ओलंपिक के बाद हम बैठेंगे नहीं हमारे पास बहुत काम है। हमने यह हमने यह सिद्ध किया कि मध्य प्रदेश से इंटरनेशनल खिलाड़ी भी बन सकते हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Gwalior, Congress, BJP, Sports Minister Yashodhara Raje Scindia, Olympics

यशोधरा ने कहा कि स्पोर्ट्स गुल्ली डंडा का खेल नहीं स्पोर्ट्स अब साइंस है। साइंस में हमें कम से कम 5 वर्टिकल लगाने पड़ेंगे, हम नेशनल की तरफ नहीं देख रहे, हम मध्यप्रदेश के बच्चों को इंटरनेशनल गेम्स में खेलते देखना चाहते हैं। वहीं ग्वालियर-चंबल अंचल में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की बढ़ती सक्रियता और ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्थान लेने का उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इस सवाल का जवाब बेहतर ढंग से खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News