इंदौर में टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम, आग बुझाने का प्रयास जारी...

Wednesday, Apr 03, 2024-03:09 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। आपको बता दें कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही हैं। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना भवरकुआं थाना क्षेत्र की है। आपको बता दें भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में टायर गोदाम में यह आग लगी है।

PunjabKesari
यहां पर आसपास बने घरों के लोग भी घरों से बाहर निकल गए हैं। फिलहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग किन कारण के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। टायर गोदाम के आसपास बनी अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News