तुम धर्म के लिए चिंता करो, तुम्हारी चिंता चिंतामणि हो जाएगी: आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज

Tuesday, Jan 21, 2020-06:29 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): अहिंसा संस्कार पदयात्रा के प्रणेता उपवासी अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज इन दिनों ग्वालियर प्रवास पर हैं। उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तुम धर्म के लिए चिंता करो, तुम्हारी चिंता चिंतामणि हो जाएगी, तुम धर्म के लिए दान दो, तो धर्म को धर्म से जुड़े तुम्हारे भंडार अक्षय हो जाएंगे।

इसलिए धर्म चिंतामणि रत्न हैं। चिंता मनी रत्न केवल हमारे मनोरथों और मनोकामना को पूरा नहीं करता बल्कि अपितु जीवन मुक्ति मार्ग प्रशस्त करता है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे सीएए ओर जीएसटी पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इन दोनोँ चीजों को लागू करके वह काम करके दिखा दिया है, जो 50 साल में कोई करके नहीं दिखा पाया हैं।

आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ग्वालियर में जन मंगल महोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी से 23 जनवरी तक ग्वालियर के नई सड़क स्थित चंपा बाग बगीचे में अपने प्रवचन देंगे और जन मंगल महोत्सव यानी महायज्ञ की विचारधारा को आम जनता के बीच प्रतिपादित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News