नीमच में पानी से भरे गड्ढे में गिरा युवक डूबा, हुई मौत
Wednesday, Oct 09, 2024-07:37 PM (IST)
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बघाना थाना क्षेत्र में दारू गांव के पास मंगलवार की देर शाम को एक युवक का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला है। आपको बता दें की सूचना पर तत्काल बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक का नाम राजूलाल था जो घर से शौच करने के लिए निकला था।
लेकिन काफी देर तक घर पर लौटकर नहीं आया तब परिजन उसको तलाशने के लिए पहुंचे तो उसका शव पोली हाउस के पीछे पानी से भरे गड्ढे में मिला। परिजनों ने बताया है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी था। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।