मुरैना में बाजार से घर लौट रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
Wednesday, Jul 31, 2024-11:22 AM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक बाजार से घर लौट रहा था तभी अंबाह की तरफ से आ रही बस ने उसकी बाइक में अचानक टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई, घटना मंगलवार रात की है स्टेशन रोड़ थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और बस की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश जाटव डोंगरपुर लोधा गांव का रहने वाला था और मुरैना बाजार में आया था।यहां से सामान लेकर वह वापस गांव जा रहा था।
जैसे ही वह मुड़िया खेड़ा गांव के शासकीय स्कूल के सामने पहुंचा था तभी अंबाह की तरफ से आ रही एक अज्ञात बस ने कमलेश जाटव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। रात होने के कारण परिजन टक्कर मारने वाली बस को नहीं देख सके और बस की नंबर प्लेट पर भी मिट्टी लगी हुई थी। अब स्टेशन रोड़ थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस का पता लगा रही है।